Funny Husband Wife Hindi Jokes

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया।

पत्नी:-“दरवाजा नहीं खोलूँगी, इतनी रात को जहाँ से आ रहे हो वहीं चले जाओ”

पति:-“दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूँगा ”

पत्नी:-“मुझे कोई परवाह नहीं…तुम्हें जो करना है वो करो ”

इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नाले के पानी में फेंक दिया…
छपाक…

पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ओर भागी,
अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

पत्नी:-“दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी”

पति:-“खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ,फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?”