Funny Conversation of Indian Ladies In Heaven

दो महिलाओ की मुलाकात स्वरग मे हुई
पहली – कहो बहिन तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी – ज्यादा ठण्डा लगने के कारण और तुम्हारी
पहली – हाई ब्लड प्रेशर के कारण बात दरअरल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था
एक दिन मुझे पता चला कि वो घर मे किसी दूसरी औरत के साथ है मै फौरन घर पहुची तो देखा कि मेरे पति आराम मे अकेले टीवी देख रहे है
दूसरी – फिर क्या हुआ
पहली – खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नही हुआ मैने उस औरत को घर के कोने-कोने मे, तहखाने मे, परदो के पीछे, गार्डन मे यहा तक कि अलमारी और संदूक तक मे तलाश किया पर वह नही मिली मुझे इतनी टेशंन हुई कि मेरा ब्लड़ प्रेशर बहुत बढ गया और मेरी मौत हो गई
दूसरी – काश तुमने फ्रीज खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनो जिन्दा होती ।