Funny Indian Boy and Dad WhatsApp Messages

एक 18 साल का लड़का ट्रेन से अपने पिता के साथ घर जा रहा था
अचानक वो जोर से चिल्लाया
“पिताजी वो देखा पेड़ हमारे साथ-साथ चल रहे है”
उसके पिता ने प्यार से उसके सिर पे हाथ फिराया
कुछ देर बाद फिर जोर से चिल्लाया
“पिताजी वो देखो आसमान भी हमारे साथ-साथ चल रहा है”
उसे पिता की आँखो मे आँसू आ गये
पास बैठा आदमी ये सब
देख रहा था
उस कहा
“आपका लड़का इतना बढा होकर भी बच्चो जैसी हरकस करता है
आप इसका इलाज किसी अच्छे डाक्टर से क्यो नही करवाते
उससे पिताजी ने कहा-
हम डाक्टर के पास से आ रहे है
दरअसल मेरा बेटा जन्म से ही अँधा था आज ही उसे नई आँखे मिली है ।