अपने वैवाहिक जीवन का भविष्य जानने के लिए
एक महिला शहर के नामचीन ज्योतिषी के पास जा पहुँची….
उसके पति की और उस महिला की जनमपत्री का
पूर्ण अध्ययन करने के बाद
ज्योतिषी की मुद्रा अति गंभीर बन गई –
बोले:
“आप के पति के बारे में
मुझे बहुत ही शोचनीय बात कहनी है….
कृपया संतोष रख कर सुनें…
आप विधवा बनने को तैयार रहें…
आप के पति का बहुत ही
दुखदायी व ख़ूनी अंत होने को है….”
पत्नी हिल गई…
घबरा गई…
बेतहाशा रोने लगी….
कुछ गहरें साँस ले कर
उस ने ख़ुद को सामान्य किया…
बस इतना ही पूछा,
.
.
.
.
..
.
.
.
“महाराज मैं बरी तो हो जाऊँगी ना ?”