Inspiring Hindi Story On MOM and DAD

एक लड़का अपने मा-बाप की बहुत सेवा करता था
उसके दोस्तो मे कहा –
कि तू अगर इतनी सेवा
भगवान की करता तो भगवान पहुत प्रसन्न होते
पर वो इन बातो से अनजान होकर अपने मा-बाप की सेवा करता रहा
एक दिन भगवान उसकी
सेवा से प्रसन्न होकर धर्ती पर
प्रकट हुए
और उस लड़के के पास
जाकर कहा –
मै तेरी भक्ती से पसन्न
हू मागो जो मागना है
लड़का चुप रहा
भगवान फिर बोले –
देखो मै चला जाऊंगा
लड़के ने कहा –
प्रभु मेरे मा-बाप के कारण आप मेरी भक्ती से प्रसन्न होकर
आये
मै उनकी सेवा बीच मे
छोड़कर कैसे आ सकता हू
भगवान ने कहा तुम्हारी सारी इच्छा पूरी हो और यह कहकर वो अंदरध्यान हो गये
सच कहा है किसी ने
अगर मा-बाप का साथ हो तो सारी दुनिया साथ चलती है
मा-बाप हमारा जीवन को सुधारने के लिए सारे खुश त्याग देते है तो हमारा भी फर्ज है कि हभ उन्हे दुखी ने होने दे