Funny Indian Girlfriend Boyfriend WhatsApp Conversation In Hindi

😢 😮😆 😋😜 #…
पिछली रात ब्रेकअप के बाद… वे कॉलेज में मिलते है..!.
She: सुनो आप…जरा रुकना!!
He: कौन…मैं??
She: हाँ….आप ही हो यहाँ तो आप ही को बुला
रही होऊँगी ना!!
He: हां बोलो..! मुझे बस लगा की अब हमारे बीच
बोलने सुनने को कुछ बचा ही नही..क्योंकि तुमने
कल रात तो यही कहा था।
She [मन ही मन में-पता नही कब से
मेरी सारी बातें मानने लग गया!!]
हाँ..पर आपका कुछ सामान बचा था मेरे पास…वही लौटने
आयीं हूँ..!
.
लड़की उसे पिछली एक साल की
रिलेशनशिप के दौरान दिए गए सभी कार्ड,चॉकलेट,टे
डी और भी सारे गिफ्ट लड़के को लौटा
देती है!!
He : ये सब क्या हैं??
She : आपका सामान है सब..!
He : नहीं..ये आपका है..!! मैंने आपको दिया था!!
(और उसकी आँख से एक आसूं उसके गाल पर टपक जाता
है)
She :आप रो रहे हो?
(लड़की की आवाज़ भी
रुआँसी हो जाती है)
He : नहीं…बाय!मैं जा रहा हूँ!!
.
She :बैग लेते जाना
He :तोहफे तो आपने लौटा दिए.. प्यार लौटा पाओगे मेरा आप ..?
लड़की रोना सुरु कर देती है!!
He : मैं आपको रोता हुआ नही देख पाउँगा….!plz मत रो…मैं
बहुत बुरा हूँ.. आपको रुलाता हूँ ना..मैं आपके लायक नही
हूँ..अच्छा किया जो आपने कल रात सब खत्म ही कर दिया..!!
.
.
बस एक चीज नही खत्म कर पायी
आप…
लड़की रुककर उसके तरफ प्रश्नभरी निग़ाहों से
देखती है..???
He : मेरे लिए जो आपके दिल में इतना सारा प्यार सजा रखा हैं वो
भी खत्म कर लिया होता…
She : क्या करूँ..वो नही लौटा सकती!
He (घुटनो पर बैठकर) : कुछ ना लौटाओ जान बस खुद लौट आओ आप
मेरे पास…
मैं आपने आप को आपके काबिल बनाना चाहता हूँ(और रोने लगता है)
She : मैं गयी ही कब थी… और ये
क्या काबिल काबिल लगा रखा है..तुम मेरे लिए परफेक्ट हो पगलू….आपके
अलावा और कौन है जो संभालेगा मुझको?? आप तो जानते हो मैं
नही रहे पाऊँगी आपके बिना!!!
He : तो क्यों कहा था कल रात को इतना सब कुछ..मैंने सॉरी
बोला था ना..!
She : I love u बोला होता तब मान जाती….सॉरी
बोला ही क्यों था?
He :अरे बाबा…I love u..I love … I love uh…मेरी
जान
(और लड़की के माथे को चूम लेता है)
She : I love uh too..
अगली बार से इतनी देर मत लगाना.. एक बार बस
बोल देना की तुम मुझसे
प्यार करते हो…. मैं नाराज ही नही
होऊँगी !!. और फिर इस तरह से वे फिर से
एक हो जाते है…💕💕