प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ स्टडी रूम में बैठा था। वहीं प्रेमिका का छोटा भाई भी बैठा था। प्रेमी ने प्रेमिका को बांहों में दबोच कर उसे केला खिलाना चाहा। प्रेमिका ने इनकार करते हुए अपने भाई की तरफ इशारा किया।
प्रेमी ने भाई को पुचकार कर कहा – जाओ चिंपू- मां तुम्हें अंदर बुला रही हैं…!
आंखें मटकाते हुए भाई ने कहा – झूठ…!!!!!, मैं नहीं जाऊंगा, क्योंकि मां ने मुझसे कहा है कि जब तक वह बदमाश तेरी दीदी के पास बैठा है, तू वहां से हिलना मत। वह बहाने से उठाए, तब भी उठना मत।