एक व्यक्ति office में देर रात तक काम करने के बाद
थका -हारा घर पहुंचा .
~
देखा कि उसका पांच वर्षीय बेटा सोने
की बजाये
उसका इंतज़ार कर रहा है .
~
अन्दर घुसते ही बेटे ने पूछा —“ पापा , क्या मैं आपसे
एक question पूछ सकता हूँ ?”
~
आप एक घंटे में कितना कमा लेते हैं ?”
“ इससे तुम्हारा क्या लेना देना …पिता ने उत्तर
दिया .
~
बेटा – “ मैं बस यूँही जानना चाहताहूँ . Please
पिता ने उसकी तरफ देखते हुएकहा , “ 100
रुपये .”
~
“ पापा क्या आप मुझे 50 रूपये उधार दे सकते हैं ?”
~
इतना सुनते ही वह व्यक्ति आग बबूला हो उठा , “
तो तुम इसीलिए ये फ़ालतू कासवाल कर रहे थे….चुप
–चाप
अपने कमरे में जाओ और सो जाओ …
~
यह सुन बेटे की आँखों में आंसू आ गए …और वह अपने
कमरे में चला गया .
~
आध घंटा बीतने के बाद वह
थोडा शांत हुआ ,क्योंकि आज से पहले उसने
कभी इस तरह से
पैसे नहीं मांगे थे .
~
फिर वह उठ कर बेटे के कमरे में गयाऔर बोला , “
क्या तुम सो रहे हो ?”,
~
“ मैं सोच रहा था कि शायद मैंने बेकार में ही तुम्हे
डांट
दिया ,
~
“I am sorry….ये लो पचास रूपये .”
उसने अपने बेटे के हाथ में पचास की नोट
रख दी .
~
“Thank You पापा ” बेटा ख़ुशी से पैसे लेते हुए
कहा , और फिर वह
अपनी आलमारी की तरफ गया , वहां से उसने ढेर
सारे
सिक्के निकाले और उन्हें गिनने लगा .
~
“ जब
तुम्हारे पास पहले से ही पैसे थे तो तुमने मुझसे और
पैसे क्यों मांगे ?”
~
“ क्योंकि मेरे पास पैसे कमथे ,
~
“ पापा अब मेरे पास 100 रूपये हैं. क्या मैं
आपका एक घंटा खरीद सकता हूँ? Please आप ये
पैसे ले लोजिये और कल घर जल्दी आ जाइये , मैं
आपके साथ बैठकर खाना खाना चाहता हूँ .” what a unique piece.
Jokes » WhatsApp Jokes and Messages » Long Hindi Story To Forward On WhatsApp Messages